Online Admission Enquiry
Downloads
Admission Procedure
Respect Letter
Recruitment
Student Login

GENITOR'S DESK

Latest Circulars

Welcome To Jwala Devi School

home2 img स्वाधीन भारत में भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रहित के चिंतन को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना जुलाई १९७७ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह उपाख्य पूज्य रज्जु भैया की माँ ज्वाला देवी की स्मृति में महानगर के कुछ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा की गई। अपने स्थापना काल से ही विद्यालय ने बहुआयामी प्रगति करते हुए महानगर के शिक्षा क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है।

विद्यालय हिंदी माध्यम से प्रयाग महानगर में उत्कृष्ट शिक्षा संसथान के रूप में जाना जाता है । वर्तमान समय में ३१ शिक्षण कक्ष, १ प्रशाशनिक कक्ष, १ कार्यालय, १ आचार्य कक्ष, ४ प्रयोगशालाएं, २ विशाल सभागार, ७ अघतन कक्ष ( स्मार्ट क्लास ), १ ध्यान एवं योग कक्ष, संगणक कक्ष तथा १ पुस्तकालय, १ शारीरिक कक्ष, १ संगीत कक्ष, १ कला कक्ष, १ संस्कृत कक्ष है । विद्यालय में १९६५ छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है । इनके सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन हेतु ५० आचार्य बन्धु एवं २२ सेवा कार्य हेतु सहयोगी लगे हैं । विद्यालय में छात्रों के आने - जाने हेतु ९ बसें, २ रिक्शा ट्राली एवं १ ई-रिक्शा उपलब्ध है । परीक्षा की दृष्टि से विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा विगत ९ वर्षो से उत्कृष्ट ( ए ) श्रेणी द्वारा सम्मानित है । इलाहाबाद मंडल में परीक्षाफल की दृष्टि से विद्यालय प्रथम स्थान पर है । विभिन्न शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में भी विद्यालय के छात्र अपनी श्रेष्ठता कायम किये हुए है । भविष्य में विद्यालय इसी प्रकार श्रेष्ठता को प्राप्त करे ऐसी विद्यालय परिवार की माँ सरस्वती को कामना है ।

Facebook

Messages

Event calendar

Get in Touch

Jwala Devi Saraswati Vidya Mandir
34, Tashkent Marg,
Civil Lines, Allahabad
Uttar Pradesh - 211001

T: 0532-2622896 ; 0532-2622896 info@jwaladeviallahabad.org

Mon - Fri : 7.00 am - 1.00 pm Sat : 7.00 am - 10.00 pm Sun : Closed