शिक्षा समाज के विकास की नींव है, और नींव जितनी मजबूत होगी समाज उतना ही मजबूत होगा। हम समाज से अबोध बालक लेते है और समाज के लिये सुयोग्या नागरिक प्रदान करते है। समाज का हर वर्ग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके इस उद्देश्य के साथ शैक्षिक व्यवस्था की आधारशिला रखी जाती है। बालक का सर्वांगीण विकास हो जिससे वह पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुये संस्कार एवं अनुशासन से युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसी संकल्प के साथ हम अत्याधुनिक व्यवस्था से युक्त शिक्षण सुविधायें प्रदान करके अपने बालकों के उज्जवल भविष्य के लिये निरंतर प्रयत्नशील है।