मद   6th, 7th, 8th (Hindi Medium)  6th, 7th, 8th (Eng. Medium)  9th, 10th (Hindi Medium)  9th, 10th (Eng. Medium)  11th & 12th
वार्षिक  4000 4000 4500 4500 5000
मासिक 1200 1500 1400 1700 1700
योग 5200 5500 5900 6200 6700
बस ( नगर में ) 1000 1000 1000 1000 1000
झूंसी व फाफामऊ / शान्तिपुरम 1200 1200 1200 1200 1200
सराय इनायत 1500 1500 1500 1500 1500
रिक्शा (दूरी के अनुसार) 850/900 850/900 850/900 850/900 850/900

आलोक:

  • मासिक शुल्क प्रत्येक मास की 5, 10, 15, 20, 25 एवम अन्तिम कार्य दिवस को जमा होगी, उक्त तिथियों में अवकाश की स्थिति में शुल्क अगले कार्य दिवस को देय होगा.
  • मासान्त दिवस तक शुल्क जमा न होने की स्थिति में अगले मास विलम्ब शुल्क रु 50-/ देय होगा.
  • सत्र के मध्य में विद्यालय छोड़ने पर दिसम्बर मास तक का और जनवरी या उसके बाद छोड़ने पर जून तक का शुल्क देय होगा, इसमें किसी छूट का प्रावधान नहीं है.
  • वाहन (बस) सुविधा प्राप्त करने के लिए अलग से प्राथना पत्र देना होगा, समस्त वाहन के नियमों का पालन करने पर ही बस सुविधा प्राप्त हो सकेगी.
  • कक्षा VI से XII तक के छात्रों को नवम्बर मास से दो-दो मास का शुल्क देना होगा.
  • बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. के निर्देशानुसार होगा तथा यह शुल्क जुलाई मास के शुल्क के साथ देना अनिवार्य होगा.
  • नवम एवम एकादश में वैकल्पिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विषय का चयन पर रु 50-/ मासिक शुल्क के साथ देय होगा.