कक्षा षष्ठ, सप्तम, अष्टम, नवम एवं एकादश (प्रथम चरण)
आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि - 16 फरवरी 2021 मंगलवार से
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 09 अप्रैल 2021 शुक्रवार
प्रवेश परीक्षा - 11 अप्रैल 2021 रविवार प्रातः 08:00 बजे से
प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा - 14 अप्रैल 2021 बुधवार सायं 04:00 बजे
प्रवेश की अंतिम तिथि - 24 अप्रैल 2021 शनिवार तक
कक्षा षष्ठ एवं एकादश हेतु (द्वितीय चरण) स्थान रिक्त होने पर
आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि - 20 अप्रैल 2021 मंगलवार से
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 14 मई 2021 शुक्रवार तक
प्रवेश परीक्षा - 17 मई 2021 सोमवार प्रातः 08:00 बजे से
प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा - 20 मई 2021 गुरुवार सायं 04:00 बजे
प्रवेश की अंतिम तिथि - 31 मई 2021 सोमवार तक
विशेष
१- एकादश में प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोसित होने के पश्चात ही फॉर्म मिलेगा.
२- सप्तम, अष्टम में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश फॉर्म मिलेगा.
३- प्रवेश के समय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) अवश्य जमा करें.
प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्न-पत्रो की रचना का आधार
> कक्षा षष्ठ हेतु सरस्वती शिशु मंदिर, उ.प्र. एवं बेसिक शिक्षा परिषद उ.प्र. की पंचम कक्षा का पाठ्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान.
>कक्षा नवम हेतु कक्षा अष्टम का राजकीय पाठ्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान.
> कक्षा एकादश हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. द्वारह निर्धारित हाईस्कूल का पाठ्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान.
> प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं अतिलघु उत्तरीय प्रकार के होंगे.
> निर्धारित विषय - हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं ज्ञान-विज्ञान.